Graduate Online Formfillup Guidelines & Instructions

College Selected Candidates Admission Instructions

  1. छात्राओ को अपना या अपने घर के किसी सदस्य के ही मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भरना है | नामांकन सम्बन्धी सारी सूचनाये मोबाइल एवं ईमेल पर ही प्रषित की जाएगी | गलत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देने की स्थिती में छात्राये नामांकन सम्बन्धी सारी सूचनाओ से वंचित हो जायेगे एवं आपके नामांकन में कठिनाई आ सकती है | एक मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर केवल एक नामाकंन फॉर्म भरा जा सकता है | आवेदन सम्पूर्ण रूप से फाइनल सेव और पे करने के पश्चात या sign in के द्वारा डैशबोर्ड में प्रवेश के उपरांत logout करना न भूले |

  2. Click on Particular course admission list notice for payment of Admission fees as per your stream in 'UG Admission Notices' tab. पर click करने पर एक नया window खुलेगा जिसमे पांच खाने रिक्त होंगे जिनमें आप अपना Univ. Registration No., E-mail Address, Mob No. और कम से कम आठ अंको / अछरो का स्वचयनित Password और Repeat Password ‘Register’ करें | ‘Register’ करने के उपरान्त User ID and Password allot हो जायेगा और इसकी सूचना आपके Mobile एवं Email address पर चला जायेगा |

  3. Password कम से कम आठ अछर का हो जो अछर / अंक / विशेष चिन्ह / सभी प्रकार के चिन्हों का मिश्रण हो सकता है |

  4. Password को फिर से enter करें उसके बाद ‘Register‘ button पर click करें l

  5. सफलता पूर्वक submission के उपरांत आपके screen पर सफल submission की सूचना आयेगी l आपके User ID and Password आपके मोबाइल एवं e-mail पर जायेगा l इसे आप भविष्य में उपयोग में लायेगें l Password विस्म्रित होने पर “Forget Password” Option द्वारा दुबारा नया Password प्राप्त कर सकते हैं l

  6. सफलता पूर्वक Registration परिक्रिया के बाद आप पोर्टल के पहले window/screen “ Sign In’ के द्वारा अपना User ID एवं Password जो आपने Registration के दौरान चुना है के द्वारा Sign In करना हैं l अगर आप अपना Password भूल गए हैं तो आप “Forget password’ tab. के द्वारा नया Password प्राप्त कर सकते हैं l

  7. अब आप अपने लिए निर्धारित Dashboard पर चले जायेगें, यहाँ से आप अपने आवेदन की प्रक्रिया ‘‘Click for view filled details with Admission Fees’ button पे क्लिक के आप पहले से भरा हुआ personal information like Course, Year, Name, Father’s Name, DOB, Category, Mobile No., Previous Board, Previous Marks Percentage etc. को देखने के साथ साथ अपने सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके admission fess payment कर सकते है |

  8. आप को अपने ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए डाटा को temporarily save करने के लिए ‘Save Data’ button पे क्लिक करे|

  9. आप अपने Online form के भरे हुए डाटा को हरके बार लॉग इन के उपरांत देख सकते है अगर अपने अपने डाटा को ‘Save Data’ button के द्वारा save किया हो और जबतक आपका ‘final save and pay’ button का प्रोसेस पूरा नहीं हुआ हो | ‘final save and pay’ button का प्रोसेस के बाद आप अपने अपने भरे हुए डाटा में कोई बदलाव नहीं होगा | आप सिर्फ अपने भरे हुए डाटा को देख सकते तथा प्रिंट कर सकते है |

  10. आपको को ऑनलाइन apply करने के वक़्त आपका हाल फिलहाल का फोटो, हस्ताक्षर, मैट्रिक/10TH का अंकपत्र, इंटरमीडिएट अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, SEMESTER-I का एडमिशन रशीद, SEMESTER-I का रजिस्ट्रेशन कार्ड/एडमिट कार्ड और Economical weaker Section Certificate रखना आवश्यक है

  11. सारे document image फाइल का साइज़ 100 KB या उससे छोटा होना चाहिए |

  12. सफलतापूर्वक एडमिशन फॉर्म भरने के बाद अपने भरे हुए एडमिशन फॉर्म को ‘Click to view/print online admission filled form button’ पे क्लिक करके अवश्य print कर ले |

  13. छात्राये अपने नामांकन हेतु आवेदन पत्र को स्वयं भरे अथवा साइबर कैफ़े से भरवाने की स्थिति में स्वयं वहां उपस्थित रहे | आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगें |

  14. छात्राये तथा साइबर कैफ़े संचालक इस बात का ध्यान रखे की वो एक समय एक ही छात्र का आवेदन भर सकते है, दुसरे आवेदन के पूर्व पहले आवेदक को logout करना आवश्यक है |

  15. नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान असफल होने के बाद भी अगर आपका पैसा बैंक अकाउंट से कट जाता है तो ऐसी स्थिती में आपका पैसा 10 से 15 दिनों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में वापस हो जायेगा | ऐसी स्थिती में छात्राओ को पुनः नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा |

  16. सफलतापूर्वक ऑनलाइन एडमिशन पूर्ण होने के बाद महाविद्यालय द्वारा आपके सारे original documents का भौतिक सत्यापन अगले दिन (अवकाश को छोड़कर) महाविद्यालय में करवाना होगा | आपके सारे original documents का भौतिक सत्यापन होने के बाद ही महाविद्यालय में आपका नामांकन सुनिचिशित होगा | भौतिक सत्यापन नहीं करवाने की स्थिती में महाविद्यालय में छात्राओ का नामांकन रदद हो जायेगा |

  17. कॉलेज में भौतिक सत्यापन के समय छात्राओ को अपने सभी दस्तावेज जो उन्होंने ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरते समय अपलोड की है उसकी मूल (original) और छाया(Photostat) प्रति कॉलेज में प्रस्तुत करनी होगी |